नेहा मर्डर और लव जिहाद के सामने कांग्रेस बैकफुट पर: BJP बोली- मुस्लिम आरोपी को बचा रहे, नेहा के पिता ने बताया राजनीतिक षड्यंत्र

28 अप्रैल, 2024 को PM मोदी ने कर्नाटक के बेलगावी, उत्तर कन्नड़ा, दावणगेरे और बेल्लारी में बैक टु बैक 4 चुनावी सभाएं कीं। बेल्लारी में मोदी बोले- ‘कांग्रेस के लिए नेहा जैसी बेटियों की जिंदगी की कोई कीमत नहीं। उन्हें सिर्फ अपने वोट बैंक की चिंता है। यहां एक मानसिकता को आगे बढ़ाया जा रहा है, जो कर्नाटक और देश के लिए खतरनाक है। अपराध और आतंक से समझौता नहीं किया जा सकता।'

1 मई, 2024 को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी हुबली पहुंचे और नेहा हीरेमथ के घरवालों से मुलाकात की। 23 अप्रैल को BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा भी नेहा के घरवालों से मिले थे। BJP के छोटे-बड़े नेता हुबली में नेहा के घर पहुंच रहे हैं। सिर्फ BJP ही नहीं, कर्नाटक के CM सिद्धारमैया भी 26 अप्रैल को हुबली आए, नेहा के परिवार से मिले और केस की जांच CID को सौंप दी।

ये सब 18 अप्रैल को शुरू हुआ, जब फैयाज खोंडुनाईक नाम के एक लड़के ने हुबली के BVB कॉलेज कैंपस में कांग्रेस पार्षद निरंजन हीरेमथ की बेटी नेहा ​​​​​​की चाकू मारकर हत्या कर दी। फैयाज ने नेहा पर चाकू से 7 बार वार किया। इस घटना के CCTV फुटेज वायरल हुए और BJP नेताओं ने इसे लव जिहाद का मामला बताना शुरू कर दिया। नेहा के पिता कांग्रेस पार्षद निरंजन हीरेमथ से मिलने पहुंचा। घर के बाहर नेहा का बड़ा सा पोस्टर लगा है। बगल में एक टेंट है जहां लोगों के बैठने के इंतजाम हैं।

निरंजन बताते हैं, '12 दिन हो गए, पूरा घर शोक में डूबा है। हर संगठन, हर जाति, हर पार्टी के लोग नेहा को न्याय दिलाने के लिए लड़ रहे हैं। सभी हमें दिलासा दे रहे हैं, हमारी हिम्मत बढ़ा रहे हैं। हम सिर्फ न्याय चाहते हैं। हत्यारे को फांसी होगी, तभी बेटी की आत्मा को शांति मिलेगी।' लव जिहाद के सवाल पर नेहा के पिता कहते हैं, 'जांच अब CID के पास है। मैं अभी कुछ नहीं कहना चाहता। रिपोर्ट आएगी तो सब सामने आ जाएगा।'

नेहा के पिता बोले- BJP में नहीं जाऊंगा, बेटी की हत्या षड्यंत्र है

BJP जॉइन करने से जुड़े सवाल पर निरंजन ने कहा, ‘इसका सवाल ही नहीं पैदा होता। मैं कांग्रेस का निगम पार्षद हूं। पार्टी छोड़कर नहीं जाऊंगा। सरकार हमारी है, सारे नेता-MLA और मंत्री भी हमारे हैं।'

नेहा और फैयाज एक-दूसरे को पहले से जानते थे? इस सवाल पर निरंजन कहते हैं, 'BCA की क्लास में दोनों एक प्रोजेक्ट में साथ थे। बाद में ये लड़का फेल हो गया और अपने गांव चला गया। बाद में लौट कर आया और नेहा को परेशान करने लगा। नेहा ने इस बारे में अपनी मां को बताया था। मां ने समझा दिया कि बेटी तुम इस चक्कर में मत पड़ो। अगर वो नहीं माना तो पापा को बोलकर उसे ठीक करा देंगे।

Written By

DESK HP NEWS

Hp News

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
SDM पर पिस्तौल तानी, विधायक कंवरलाल मीणा की विधायकी बचाने की माफी में क्या है राज्यपाल की भूमिका? एक्सपर्ट से जानिए पूरा नियम | डोटासरा बोले-विधानसभा स्पीकर फाइल को घूमा रहे:कंवरलाल मीणा पर नहीं हो रहा फैसला, राहुल गांधी की सदस्यता 24 घंटे में गई थी | एमपी के मंत्री को बर्खास्त करने की मांग: कोटा में कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन | ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान से बमबारी:LoC के गांव खाली, बंकरों में छिपे लोग; बोले- हमारे घर तबाह हुए, लेकिन सबक सिखाया | पाकिस्तान की ओर से सीजफायर उल्लंघन: जम्मू-कश्मीर में रातभर भारी गोलीबारी, चार की मौत, 16 घायल | एयर स्ट्राइक के बाद राजस्थान में हाई-अलर्ट, 2 एयरपोर्ट बंद:जयपुर से भी 4 फ्लाइट्स रद्द; बीकानेर-बाड़मेर में स्कूल बंद, एग्जाम कैंसिल | Rajasthan: SMS अस्पताल में मरीज पर गिरा प्लास्टर, CM भजनलाल शर्मा ने अफसरों की लगाई क्लास, दोषियों पर त्वरित कार्रवाई | Rajasthan: 'महेश जोशी ने अकेले नहीं खाया, गहलोत भी थे हिस्सेदार', लाल डायरी वाले गुढ़ा का बड़ा दावा | जयपुर-जोधपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस के इंजन में लगी आग, यात्रियों में मची अफरा-तफरी, एक घंटे तक रुकी रही ट्रेन | अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन योजना में बड़ा फर्जीवाड़ा: 2 बच्चों के माता-पिता ने सालों बाद की शादी, 10 लाख की योजना में घोटाले का खुलासा |