इंद्रेश बोले- सीता के कहने पर राम ने उन्हें त्यागा RSS नेता का दावा- सीता ने कहा था, इससे मैं अमर और आप श्रेष्ठ हो जाएंगे

राष्ट्रीय स्वयं सेवक (RSS) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य इंद्रेश कुमार ने भगवान राम द्वारा सीता के परित्याग पर अपनी थ्योरी दी है। उन्होंने कहा कि राम ने सीता से सलाह करके ही उनका त्याग करने का फैसला किया था। सीता ने ही राम को ऐसा करने की सलाह दी थी, ताकि वे सदा के लिए अनुकरणीय और अमर हो जाएं। ​​​​​​

इंद्रेश कुमार ने यह बात जयपुर के पास कानोता में रामरथ अयोध्या यात्रा दर्शन पूजन समारोह में गुरुवार को कही।

उन्होंने कहा- राम की तरफ से सीता के परित्याग की कहानी आपने क्या पढ़ी है। मैं नहीं जानता, लेकिन मैं सुना जरूर देता हूं। राम हर 100 साल बाद अश्वमेध यज्ञ करते थे। कोई कर्जदार नहीं रहे, कोई रोग ग्रस्त नहीं रहे। कोई बिना छत के न रहे, कोई बिना शिक्षा, बिना रोजगार के न रहे।

जब ऐसा हो जाता था तो अश्वमेध यज्ञ करते थे। ऐसा 100 सालों के बाद होता था। राम ने 100 अश्वमेध यज्ञ किए हैं। क्योंकि राम का राज 11000 साल तक रहा था। दुनिया के अंदर आज तक किसी का इतना लंबा राज नहीं हुआ।

राम राज्य के अंत का समय आया, मां सीता ने आकर उनसे कहा कि राम तुम्हारे राज्य के अंदर लोगों को यह शक होने लगा है कि कहीं आप मोहग्रस्त तो नहीं हो जाओगे? कहीं आप अपने लोगों में रिश्तेदारों में तो नहीं उलझ जाओगे? आपके अंदर भी सत्ता का मद, अहंकार तो नहीं आ जाएगा।

सीता ने राम से कहा था प्रियतम का त्याग कर दो
इंद्रेश कुमार ने कहा- जब यह चर्चा सीता ने प्रभु राम से की तो पूछा मुझे करना क्या है? उन्होंने कहा कि आपकी प्रियतम चीज का त्याग कर दो। मैं भी सदा के लिए अमर हो जाऊंगी। आप भी सदा के लिए श्रेष्ठ हो जाओगे।

राम ने सीता से पूछा कि प्रिये, तुम ही बताओ किसका परित्याग करूं? सीता ने कहा आपके हृदय के आसन पर जो विराजमान है, वह सीता है। आप उसका परित्याग कर दोगे तो दुनिया हमेशा आपको निर्दोष मानकर, भगवान मानकर रहेगी।

दोनों के संबंधों के तय होने पर राम ने सीता के परित्याग की कल्पना की
इंद्रेश कुमार ने कहा- दोनों के संबंधों के तय होने पर राम ने सीता के परित्याग की कल्पना की। कल्पना करने के बाद यह आया कि क्या होगा? उस समय हनुमानजी को बुलाकर राम ने कहा- जब तक सीता वाल्मीकि आश्रम में रहेंगी, तुम भी पुत्र रूप में वाल्मीकि आश्रम में रहोगे।

आप जानते हैं, जब तक मां सीता परित्याग में रहीं। हनुमान उनकी सेवा करते रहे। राम क्या सोचते हैं, सीता को पता होता था। सीता क्या सोचती हैं, यह राम को पता होता था।

इंद्रेश कुमार ने कहा कि जनक कहते हैं, राम तुमसे ज्यादा श्रेष्ठ इंसान नहीं होता और सीता का जिक्र करते हैं तुम्हारी जैसी नारी नहीं हो सकती। तुम अ​द्वितीय हो और अ​द्वितीय रहोगे।

इंद्रेश कुमार ने इसी कार्यक्रम में कहा था अहंकार के कारण बीजेपी 241 पर अटकी, अगले दिन लिया यू टर्न
इंद्रेश कुमार ने रामरथ अयोध्या यात्रा दर्शन पूजन समारोह में गुरुवार को ही कहा था- राम सबके साथ न्याय करते हैं। 2024 के लोकसभा चुनाव को ही देख लीजिए।

जिन्होंने राम की भक्ति की, लेकिन उनमें धीरे-धीरे अहंकार आ गया। उस पार्टी को सबसे बड़ी पार्टी घोषित कर दिया, उनको जो पूर्ण हक मिलना चाहिए, जो शक्ति मिलनी चाहिए, वो भगवान ने अहंकार के कारण रोक दी।

जिन्होंने राम का विरोध किया, उन्हें बिल्कुल भी शक्ति नहीं दी, उनमें से किसी को भी शक्ति नहीं दी। सब मिलकर (INDIA ब्लॉक) भी नंबर-1 नहीं बने, नंबर-2 पर खड़े रह गए।

इसलिए प्रभु का न्याय विचित्र नहीं है, सत्य है, बड़ा आनंददायक है। इसलिए जिस पार्टी ने भक्ति की, अहंकार आया, उस पार्टी को 241 पर रोक दिया, पर सबसे बड़ी बना दिया।

जिनकी राम के प्रति आस्था नहीं थी, अश्रद्धा थी। उन सबको मिलकर 234 पर रोक दिया। कहा- तुम्हारी अनास्था का यही दंड तुमको है कि तुम सफल नहीं हो सकते।

'राम की भक्ति करने वाले सत्ता में हैं, मोदी के नेतृत्व में देश दिन दोगुनी और रात चौगुनी तरक्की करेगा'
इंद्रेश कुमार ने अहंकार वाले बयान से यू टर्न लेते हुए कहा कि देश का वातावरण इस समय में बहुत स्पष्ट है। जिन्होंने राम का विरोध किया वे सब सत्ता से बाहर हैं, जिन्होंने राम की भक्ति का संकल्प लिया, आज वे सत्ता में हैं।

नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार सरकार बन गई है। देश उनके नेतृत्व में दिन दोगुनी और रात चौगुनी तरक्की करेगा। यह विश्वास जन-जन में जागृत हुआ है और यह विश्वास फले-फूले इसकी कामना करते हैं।

कौन हैं इंद्रेश कुमार
इंद्रेश कुमार RSS की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य और मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के संरक्षक हैं। वे संघ में वरिष्ठ प्रचारक भी रहे हैं। मुसलमानों को संघ की विचारधारा से जोड़ने के लिए इन्होंने मुस्लिम राष्ट्रीय मंच की स्थापना सन 2002 में की थी। इंद्रेश कुमार हिमालय परिवार, पूर्व सैनिकों के लिए संगठन की स्थापना भी कर चुके हैं। वे जम्मू-कश्मीर में प्रांत प्रचारक भी रहे हैं। राजस्थान से भी इंद्रेश कुमार का जुड़ाव रहा है।

RSS के इंद्रेश बोले-अहंकार ने भाजपा को 241 पर रोका:राम सबके साथ न्याय करते हैं, पार्टी ने घमंड किया तो उसे पूरी ताकत नहीं दी

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य इंद्रेश कुमार के भाजपा को लेकर दिए बयान पर विवाद शुरू हो गया है। इंद्रेश कुमार ने कहा था कि अहंकार ने भाजपा को 241 पर रोक दिया।

BJP के अहंकार' बयान पर RSS के इंद्रेश का यू-टर्न:बोले- राम की भक्ति करने वाले सत्ता में, मोदी के नेतृत्व में देश तरक्की करेगा

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) के इंद्रेश कुमार ने BJP के अहंकार वाले बयान पर 24 घंटे में ही यू-टर्न ले लिया। उनके बयान पर सियासी विवाद छिड़ने के बाद इंद्रेश कुमार ने अपनी सफाई दी। 

 

Written By

DESK HP NEWS

Hp News

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
बीकानेर में गरजे पीएम मोदी: "भारत पर आतंकी हमला हुआ तो शर्तें हमारी सेनाएं तय करेंगी" | SDM पर पिस्तौल तानी, विधायक कंवरलाल मीणा की विधायकी बचाने की माफी में क्या है राज्यपाल की भूमिका? एक्सपर्ट से जानिए पूरा नियम | डोटासरा बोले-विधानसभा स्पीकर फाइल को घूमा रहे:कंवरलाल मीणा पर नहीं हो रहा फैसला, राहुल गांधी की सदस्यता 24 घंटे में गई थी | एमपी के मंत्री को बर्खास्त करने की मांग: कोटा में कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन | ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान से बमबारी:LoC के गांव खाली, बंकरों में छिपे लोग; बोले- हमारे घर तबाह हुए, लेकिन सबक सिखाया | पाकिस्तान की ओर से सीजफायर उल्लंघन: जम्मू-कश्मीर में रातभर भारी गोलीबारी, चार की मौत, 16 घायल | एयर स्ट्राइक के बाद राजस्थान में हाई-अलर्ट, 2 एयरपोर्ट बंद:जयपुर से भी 4 फ्लाइट्स रद्द; बीकानेर-बाड़मेर में स्कूल बंद, एग्जाम कैंसिल | Rajasthan: SMS अस्पताल में मरीज पर गिरा प्लास्टर, CM भजनलाल शर्मा ने अफसरों की लगाई क्लास, दोषियों पर त्वरित कार्रवाई | Rajasthan: 'महेश जोशी ने अकेले नहीं खाया, गहलोत भी थे हिस्सेदार', लाल डायरी वाले गुढ़ा का बड़ा दावा | जयपुर-जोधपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस के इंजन में लगी आग, यात्रियों में मची अफरा-तफरी, एक घंटे तक रुकी रही ट्रेन |