Sirohi News: एससी-एसटी और पॉक्सो एक्ट के तहत वांछित आरोपी गिरफ्तार, टॉप-10 अपराधियों में था शामिल

सिरोही पुलिस ने एससी-एसटी और पॉक्सो एक्ट के तहत वांछित एक कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार, यह आरोपी जिले के टॉप-10 अपराधियों की सूची में शामिल था और लंबे समय से फरार चल रहा था।

विशेष अभियान के तहत गिरफ्तारी

सिरोही पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार के निर्देशानुसार जिले में वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवाराम चौधरी और सिरोही वृत्ताधिकारी मुकेश चौधरी के नेतृत्व में बरलूट पुलिस थाना टीम ने कार्रवाई करते हुए मैत्रीवाडा (थाना रानीवाडा, जिला जालौर) निवासी पारस देवासी उर्फ पारसाराम पुत्र लक्ष्मणराम उर्फ अशोक देवासी को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार आरोपी एससी-एसटी और पॉक्सो एक्ट के तहत दर्ज मामलों में वांछित था। इसके साथ ही वह सिरोही पुलिस के टॉप-10 अपराधियों की सूची में शामिल था।

पुलिस टीम की अहम भूमिका

इस कार्रवाई में बरलूट थानाधिकारी जितेंद्र सिंह, जावाल चौकी प्रभारी कानाराम, वृत्त कार्यालय सिरोही के हेड कांस्टेबल जसवंत सिंह, कांस्टेबल दौलत सिंह और डीसीआरबी टीम जिला सिरोही के कांस्टेबल विक्रम कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।


मकान में अनधिकृत प्रवेश का मामला दर्ज

आबूरोड सदर पुलिस थाना में मेन गेट का ताला तोड़कर जबरन प्रवेश करने का एक मामला दर्ज किया गया है।

पीड़िता की शिकायत

होटल अप्सरा, तलेटी, आबूरोड निवासी खुशबू मेहता पत्नी महेंद्र देवासी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि गांधीनगर, आबूरोड निवासी रमेश पुत्र भुराराम बावरी और उसकी पत्नी सुंदर देवी ने जबरन उसके मकान में घुसने की कोशिश की। इससे पहले भी वे उसके होटल के कर्मचारी को धमका चुके थे, जिसकी शिकायत पहले दर्ज कराई जा चुकी थी।

आरोपियों ने ताला तोड़ा, मगर पकड़ में नहीं आए

15 फरवरी 2025 को दोपहर करीब दो बजे रमेश और उसकी पत्नी सुंदर देवी ने हथौड़े से होटल के मेन गेट का ताला तोड़ने की कोशिश की। लेकिन होटल के कर्मचारियों ने शोर मचा दिया, जिससे वे भाग गए। पीड़िता के अनुसार, ये दोनों अपराधी प्रवृत्ति के हैं और उनसे उसे और उसके परिवार को जान-माल का खतरा बना हुआ है।

इस पूरे मामले की जांच जारी है, और पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

Written By

Monika Sharma

Desk Reporter

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
डोटासरा बोले-विधानसभा स्पीकर फाइल को घूमा रहे:कंवरलाल मीणा पर नहीं हो रहा फैसला, राहुल गांधी की सदस्यता 24 घंटे में गई थी | एमपी के मंत्री को बर्खास्त करने की मांग: कोटा में कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन | ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान से बमबारी:LoC के गांव खाली, बंकरों में छिपे लोग; बोले- हमारे घर तबाह हुए, लेकिन सबक सिखाया | पाकिस्तान की ओर से सीजफायर उल्लंघन: जम्मू-कश्मीर में रातभर भारी गोलीबारी, चार की मौत, 16 घायल | एयर स्ट्राइक के बाद राजस्थान में हाई-अलर्ट, 2 एयरपोर्ट बंद:जयपुर से भी 4 फ्लाइट्स रद्द; बीकानेर-बाड़मेर में स्कूल बंद, एग्जाम कैंसिल | Rajasthan: SMS अस्पताल में मरीज पर गिरा प्लास्टर, CM भजनलाल शर्मा ने अफसरों की लगाई क्लास, दोषियों पर त्वरित कार्रवाई | Rajasthan: 'महेश जोशी ने अकेले नहीं खाया, गहलोत भी थे हिस्सेदार', लाल डायरी वाले गुढ़ा का बड़ा दावा | जयपुर-जोधपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस के इंजन में लगी आग, यात्रियों में मची अफरा-तफरी, एक घंटे तक रुकी रही ट्रेन | अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन योजना में बड़ा फर्जीवाड़ा: 2 बच्चों के माता-पिता ने सालों बाद की शादी, 10 लाख की योजना में घोटाले का खुलासा | भारत-फ्रांस के बीच 63,000 करोड़ रुपए में राफेल मरीन विमान डील, 26 विमान होंगे नेवी में शामिल |