Kota News: रीट परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न, जिम्मेदारी से लेकर लापरवाही की तस्वीर आई सामने

कोटा : राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET) जिले में सुचारू और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गई। परीक्षा के सफल संचालन के लिए कोटा जिले में कुल 171 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे, जहां परीक्षार्थियों के लिए सभी आवश्यक सुविधाओं का ध्यान रखा गया।

पहले दिन, दो पारियों में परीक्षा आयोजित की गई। पहली पारी में 44 परीक्षा केंद्रों पर 11,993 परीक्षार्थी उपस्थित हुए, जबकि दूसरी पारी में 67 केंद्रों पर 19,559 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। प्रशासन के अनुसार, पहले दिन परीक्षा में कुल 91.06% परीक्षार्थी उपस्थित रहे। वहीं, दूसरे दिन 60 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की गई, जिसमें 19,131 परीक्षार्थी पंजीकृत थे और 91.58% परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी।

परीक्षा केंद्रों की कलेक्टर ने की समीक्षा

जिला कलेक्टर डॉ. रविंद्र गोस्वामी ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने जेके लोन अस्पताल के सामने स्थित परीक्षा केंद्र पर जाकर परीक्षार्थियों की बायोमेट्रिक उपस्थिति प्रक्रिया की जानकारी ली। साथ ही, परीक्षा केंद्रों पर तैनात कर्मचारियों और अधिकारियों से व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की। इसके अलावा, कलेक्टर ने रीट परीक्षा के लिए बनाए गए स्ट्रॉन्ग रूम और कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया और अधिकारियों को उचित निर्देश दिए।

सख्त सुरक्षा व्यवस्था

परीक्षा के दौरान हर परीक्षा केंद्र पर एरिया एवं जोनल अधिकारी, केंद्र पर्यवेक्षक, पेपर कोऑर्डिनेटर और फ्लाइंग स्क्वाड की तैनाती की गई थी। परीक्षा केंद्रों के आसपास बने होटलों और धर्मशालाओं पर भी पुलिस द्वारा कड़ी निगरानी रखी गई, ताकि किसी भी प्रकार की अनियमितता को रोका जा सके।

संघर्ष और प्रेरणादायक कहानियां

परीक्षा केंद्रों से कई प्रेरणादायक तस्वीरें सामने आईं। कुछ महिला अभ्यर्थी अपने छोटे बच्चों के साथ परीक्षा केंद्र पहुंचीं, जिन्होंने परीक्षा देने से पहले अपने बच्चों की देखभाल की और फिर अपने पतियों को बच्चों की जिम्मेदारी सौंपकर परीक्षा में शामिल हुईं। वहीं, कुछ परीक्षार्थी निर्धारित समय से महज एक मिनट की देरी से परीक्षा केंद्र पहुंचे, लेकिन उन्हें प्रवेश नहीं दिया गया। प्रशासन का कहना है कि परीक्षा के लिए जारी गाइडलाइंस में यह स्पष्ट रूप से उल्लेख था कि समय सीमा के बाद प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।

REET परीक्षा का समापन जिले में शांतिपूर्ण तरीके से हुआ, जिसमें प्रशासन की सख्ती और परीक्षार्थियों की मेहनत साफ नजर आई।

Written By

Monika Sharma

Desk Reporter

Related News

Error: SQLSTATE[08004] [1040] Too many connections