जयपुर। बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी रविवार को जयपुर में फिल्म 'केसरी वीर' की स्पेशल स्क्रीनिंग में शामिल होने पहुंचे थे, लेकिन भारी भीड़ और अव्यवस्था के कारण उन्हें कार्यक्रम शुरू होने से पहले ही वहां से निकलना पड़ा। कार्यक्रम के दौरान जैसे ही लोगों को उनके आने की खबर मिली, फोटो और ऑटोग्राफ लेने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी, जिससे आयोजन स्थल पर अव्यवस्था फैल गई।
स्क्रीनिंग स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह नाकाम होती नजर आई। आयोजकों की ओर से आमंत्रण के बावजूद, सुनील शेट्टी को भीड़ के दबाव और असुरक्षित माहौल के चलते बिना फिल्म देखे वापस लौटना पड़ा।
सुनील शेट्टी ने मीडिया से बातचीत में कहा,
"मैं 'केसरी वीर' जैसी देशभक्ति फिल्म का हिस्सा बनने आया था, लेकिन यहां लोगों का प्यार कुछ ज़्यादा ही उमड़ पड़ा। अफसोस है कि स्क्रीनिंग में शामिल नहीं हो पाया, पर लोगों का उत्साह देखना सुखद था।"
जब मीडिया ने सुनील शेट्टी से 'ऑपरेशन सिंदूर' पर प्रतिक्रिया मांगी, तो उन्होंने दो टूक कहा:
"बॉलीवुड हमेशा से भारतीय सेना के साथ खड़ा रहा है। हम फिल्मों के माध्यम से सैनिकों के बलिदान और जज़्बे को आम जनता तक पहुंचाने की कोशिश करते हैं। ऑपरेशन सिंदूर हो या कोई और अभियान, हम फौजियों के लिए हमेशा सम्मान से खड़े हैं।"
फिल्म 'केसरी वीर' भारतीय जवानों की बहादुरी पर आधारित है, जिसमें देशप्रेम, बलिदान और अनुशासन को बखूबी दर्शाया गया है। यह फिल्म खासकर युवाओं में देशभक्ति की भावना को प्रेरित करने के लिए बनाई गई है।
हालांकि स्क्रीनिंग में सितारे नहीं रुक पाए, लेकिन जयपुर के युवाओं और प्रशंसकों में उत्साह कम नहीं हुआ। बड़ी संख्या में लोग होटल और सिनेमाहॉल के बाहर सुनील शेट्टी की एक झलक पाने को जुटे रहे।
जयपुर में सुनील शेट्टी की मौजूदगी भले ही संक्षिप्त रही, लेकिन उनके शब्दों और समर्थन ने यह स्पष्ट कर दिया कि बॉलीवुड केवल फिल्में नहीं बनाता, वह देश और उसकी सुरक्षा में लगे जवानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.