जयपुर, राजस्थान। राजधानी में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। ताजा मामला सांगानेर थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां कुछ बदमाशों ने पैसेंजर बनकर एक ऑटो रिक्शा ड्राइवर से लूट और अपहरण की वारदात को अंजाम दिया।
पीड़ित ऑटो ड्राइवर के मुताबिक, दो युवक रात के समय सांगानेर रेलवे स्टेशन के पास से पैसेंजर बनकर ऑटो में बैठे। उन्होंने एक जगह छोड़ने की बात कहकर ऑटो में बैठने का भरोसा दिलाया। जब ऑटो सुनसान इलाके में पहुंचा तो बदमाशों ने ड्राइवर पर हमला कर दिया।
उन्होंने ड्राइवर को पीट-पीट कर अधमरा कर दिया और उसके ही ऑटो में डालकर किडनैप कर लिया।
ड्राइवर से मोबाइल का लॉक खुलवाया गया और उसका UPI पिन जबरन पूछा गया। इसके बाद बदमाशों ने ड्राइवर के खाते से ऑनलाइन ट्रांसफर के जरिए हजारों रुपए वसूल लिए।
लूट और ट्रांसफर के बाद आरोपी ड्राइवर को सुनसान इलाके में फेंककर फरार हो गए।
पीड़ित ने जैसे-तैसे खुद को संभालते हुए सांगानेर थाने में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने तुरंत एफआईआर दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है। संभावित लोकेशन और ट्रांजेक्शन डिटेल्स के आधार पर साइबर टीम भी जांच में शामिल हो गई है।
जयपुर जैसे शांत माने जाने वाले शहर में लगातार लूट और अपहरण की घटनाएं सामने आना आम नागरिकों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर रहा है। ऐसे मामलों में ऑनलाइन ट्रांजेक्शन का दुरुपयोग एक नई चुनौती बनकर उभरा है।
इस घटना से साफ है कि रात के समय किसी अनजान व्यक्ति को अपने वाहन में बैठाने से पहले सतर्क रहना बेहद जरूरी है। ड्राइवरों को GPS ऑन रखने, लाइव लोकेशन किसी परिजन को भेजने, और खुद की सुरक्षा के लिए बेसिक अलर्टनेस बनाए रखने की सलाह दी गई है।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.