सीकर: राजस्थान के सीकर जिले के थोई थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाला ठगी का मामला सामने आया है। यहां एक 60 वर्षीय बुजुर्ग को ‘कछुआ बेचने’ के बहाने झांसा देकर 5 लाख 80 हजार रुपए की ठगी की गई। ठगों ने बुजुर्ग को पहले विश्वास में लिया और फिर रकम लेकर फरार हो गए। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आठ लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
पुलिस रिपोर्ट के अनुसार, बुजुर्ग को कुछ लोगों ने संपर्क किया और बताया कि उनके पास दुर्लभ प्रजाति का ‘कछुआ’ है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में भारी कीमत है। आरोपियों ने बताया कि यदि वह कछुआ खरीद लेते हैं तो वह मोटा मुनाफा कमा सकते हैं। इसी लालच में बुजुर्ग ने अपनी जमा पूंजी से 5.80 लाख रुपए की रकम ठगों को सौंप दी।
रकम मिलते ही आरोपी मौके से फरार हो गए। कई दिनों तक बुजुर्ग ने जब संपर्क करने की कोशिश की तो मोबाइल बंद मिले और कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद पीड़ित ने थोई थाने में शिकायत दर्ज कराई।
थोई थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर आठ अज्ञात आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 420 (धोखाधड़ी) और अन्य संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। पुलिस अब ठगों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है।
पुलिस अधिकारियों ने आमजन से अपील की है कि किसी भी अनजाने व्यक्ति द्वारा 'दुर्लभ वस्तु' या 'जल्दी मुनाफा' देने वाली स्कीम का लालच देने पर सतर्क रहें। ऐसी स्कीमों से जुड़े मामलों में अधिकतर धोखाधड़ी पाई जाती है।
यह घटना एक बार फिर यह साबित करती है कि ठग किस तरह से भोले-भाले लोगों को निशाना बनाकर उनकी जीवनभर की पूंजी हड़प लेते हैं। जरूरत है जागरूकता और सतर्कता की ताकि इस तरह की ठगी से बचा जा सके।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.