जयपुर: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने जैसे ही 10वीं बोर्ड का परिणाम घोषित किया, वैसे ही सीकर जिले की जया सोनी का नाम चर्चा में आ गया। जया ने 10वीं में 99 प्रतिशत अंक हासिल कर पूरे जिले और प्रदेश का नाम रोशन कर दिया है। सबसे खास बात यह रही कि उसने मैथ्स और हिंदी दोनों विषयों में 100 में से 100 अंक प्राप्त किए हैं।
जया सोनी सरकारी स्कूल में पढ़ाई करती हैं और एक साधारण परिवार से आती हैं। उनके पिता एक छोटे किसान हैं और मां गृहिणी हैं। परिवार की आर्थिक स्थिति मजबूत नहीं है, लेकिन जया के सपनों की उड़ान बहुत ऊंची है। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा:
"मैं IAS बनकर समाज में बदलाव लाना चाहती हूं। मेरी सफलता का श्रेय मेरे माता-पिता और स्कूल के शिक्षकों को जाता है।"
परीक्षा की अवधि: 6 मार्च से 30 मार्च 2025 तक
कुल पंजीकृत विद्यार्थी: 10,96,085 (10वीं) और 7,324 (प्रवेशिका)
घोषित परिणाम तिथि: 28 मई 2025
उत्तीर्ण प्रतिशत: 93.5%
जया की स्कूल प्रिंसिपल ने बताया कि जया शुरू से ही मेहनती और लगनशील छात्रा रही हैं। उन्होंने सीमित संसाधनों में रहकर पढ़ाई की और कभी भी कोचिंग का सहारा नहीं लिया। हर सवाल को खुद हल करने की आदत ने उन्हें आज यह मुकाम दिलाया।
जया सोनी अब विज्ञान स्ट्रीम से आगे की पढ़ाई करना चाहती हैं और IAS बनने का लक्ष्य लेकर चल रही हैं। उनका मानना है कि शिक्षा ही समाज में बदलाव ला सकती है, और वो इसी रास्ते पर देश सेवा का सपना देख रही हैं।
राजस्थान के शिक्षा मंत्री ने भी सोशल मीडिया पर जया को बधाई देते हुए लिखा:
"जया जैसी होनहार छात्राएं हमारे प्रदेश का गौरव हैं। उन्हें उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं!"
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.